Neta ki kahani
नेताओं की कुर्सी में
चुम्बक लगा है,
हर नेता जिससे
लोहे सा चिपका है .
कुर्सी का चुम्बक
खींचता है नोट,
यही नोट उनको
दिलाते हैं वोट .
वोट पाकर नेता
करते हैं मनमानी ,
हर नेता की आज
यही है कहानी.
नेता बनकर वह
करते हैं घोटाले,
एक दूजे पर खूब
कीचड वो उछाले .
शर्मो हया से यह
रहते हैं दूर,
कुर्सी पाने के लिए
वादे करते भरपूर.
झूठे वादे करने में
इनका नहीं सानी
पछताओगे सुनो
गर बात इनकी मानी .
सोच समझकर
देना तुम वोट
वरना सदा की तरह
खाओगे तुम चोट
नेताओं की कुर्सी में
चुम्बक लगा है,
हर नेता जिससे
लोहे सा चिपका है .
कुर्सी का चुम्बक
खींचता है नोट,
यही नोट उनको
दिलाते हैं वोट .
वोट पाकर नेता
करते हैं मनमानी ,
हर नेता की आज
यही है कहानी.
नेता बनकर वह
करते हैं घोटाले,
एक दूजे पर खूब
कीचड वो उछाले .
शर्मो हया से यह
रहते हैं दूर,
कुर्सी पाने के लिए
वादे करते भरपूर.
झूठे वादे करने में
इनका नहीं सानी
पछताओगे सुनो
गर बात इनकी मानी .
सोच समझकर
देना तुम वोट
वरना सदा की तरह
खाओगे तुम चोट
No comments:
Post a Comment