कस्तूरी मृग (Musk Deer)
कस्तूरी मृग एक हिरन है,
जो भारत में पाया जाता.
साइबेरिया, रूस, चीन के,
जंगल में भी यह मिल जाता .
चट्टानी पर्वत वाले वन,
में अपना आवास बनाता.
झुके हुये वृक्षों पर सरपट,
बड़ी सरलता से चढ़ जाता.
राह पकड़ता जो जाने की,
उसी राह से वापस आता.
कन्द, मूल, फल, फूल, बेरियाँ,
जो भी मिलता सब खा जाता.
निकट नाभि से मिलती नर में,
नींबू जैसी ग्रंथि निराली.
भरी हुई होती है इसमें,
गंधयुक्त कस्तूरी काली.
कस्तूरी मृग कस्तूरी से,
मादक मधुर गंध फैलाता.
बच्चों इसी गंध के कारण,
कस्तूरी मृग मारा जाता.
जो भारत में पाया जाता.
साइबेरिया, रूस, चीन के,
जंगल में भी यह मिल जाता .
चट्टानी पर्वत वाले वन,
में अपना आवास बनाता.
झुके हुये वृक्षों पर सरपट,
बड़ी सरलता से चढ़ जाता.
राह पकड़ता जो जाने की,
उसी राह से वापस आता.
कन्द, मूल, फल, फूल, बेरियाँ,
जो भी मिलता सब खा जाता.
निकट नाभि से मिलती नर में,
नींबू जैसी ग्रंथि निराली.
भरी हुई होती है इसमें,
गंधयुक्त कस्तूरी काली.
कस्तूरी मृग कस्तूरी से,
मादक मधुर गंध फैलाता.
बच्चों इसी गंध के कारण,
कस्तूरी मृग मारा जाता.